चुटकुले

बीवी हस्बैंड के होठों को सहलाते हुए: यदि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो?, जानिए पति का जवाब..

कहते हैं किसी को रुलाना आसान हैं लेकिन हँसाना बड़ा मुश्किल भरा काम हैं. हर किसी का सेन्स ऑफ़ ह्यूमर अलग अलग लेवल का होता हैं. आपको जिस जोक पर हंसी आए जरूरी नहीं कि सामने वाला भी उस पर हँसे. इस बात के भी चांस होते हैं कि उसे ये जोक बिलकुल भी फनी ना लगे. ऐसे में सभी उम्मीदों पर खरा उतरा बड़ा मुश्किल काम होता हैं. हालाँकि इसके बावजूद हम पूरी कोशिश करते हैं कि आप सभी टाइप के जोक्स सुनाए. इस तरह हमारे मनोरंजन से कोई भी अछूता नहीं रहता हैं. इसी सोच के साथ आज हम एक बार फिर आप लोगो के लिए जोक्स का खजाना लेकर आए हैं. ये जोक्स ना सिर्फ आपको गुदगुदाएंगे बल्कि हंसा हंस के लोटपोट भी कर देंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को फटाफट पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में खो जाते हैं.

पत्नी (पति से)- शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज कही गिर गई।
पति (पत्नी से)- आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रुपए चोरी हुए, खैर कोई बात नहीं।
पत्नी(पति से) – क्यों?
पति (पत्नी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
पत्नी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
पति (पत्नी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रुपए गायब हुए है।

पत्नी (पति से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है।
पति (पत्नी से)- भला वह कैसे?
पत्नी (पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां इस सीट पर आ जाए.

संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है

आपकी मुस्कराहट देख लग रहा हैं कि आपको हमारे जोक्स पसंद आए हैं. यदि ऐसा हैं तो इसे दूसरों के साथ शेयर करने में कोई कंजूसी ना कीजिए. आप इसे जितना अधिक शेयर करेंगे उतने ही ज्यादा लोगो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठेंगे. इस तरह आपको दूसरों को हंसाने का मौका मिलेगा. फेसबुक के अलावा इन्हें आप व्हाट्सएप्प पर भी साझा कर सकते हैं.

Back to top button