समाचार

मोदी सरकार जारी करेगी 100 रुपये के नए नोट! कहीं फिर न हो जाए नोटबंदी! जानिए…

नई दिल्ली – आरबीआई एक हजार और पांच सौ रुपये के पुराने नोटों की वैधता समाप्त करने के बाद अब 100 के नोटों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर दिया है। हालांकि, यहां एक बात साफ नहीं है कि सरकार 100 के नए नोट तो जारी करेगी लेकिन पुराने नोटों को बैन नहीं करेगी। जो भी हो आरबीआई ने एक बात साफ कर दी है कि इस बार मार्केट में पहले 100 रुपये के नए नोट आएंगे। आरबीआई वर्ष 2005 से पहले के नोटों को चलन से बाहर करने प्लान कर रही  है। RBI issue new notes of rs 100.

RBI issue new notes of rs 100

100 रुपये के नोट में क्या होगा खास –

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जल्द ही जारी किये जाने वाले 100 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे। इन नोटों में जहां सीरियल नंबर लिखा होता है, उसके पीछे इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा और यह ‘आर’ उभरा हुआ होगा। नोट कि अन्य विशेषताओं में नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा।

जल्द ही जारी होने वाले 100 के नोटों को लेकर आरबीआई के सहायक सलाहकार अजित प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा, “100 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। बयान में बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।”

20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट होंगे जारी –

रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नए नोट लाने जा रहा है और 20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकता है। 100 के जारी होने वाले नए नोटें के नंबर पैनल में अंक का आकार बढ़ते हुए क्रम में होगा। इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिह्न होंगे। गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 को पीएम मोदी ने 1000 और 500 रुपये के पुराने नोट को बंद करने का फैसला किया था। इसके बाद बाजार में ही 100 रुपये के नोटों की मात्रा अधिक बढ़ गई थी।

Back to top button