दिलचस्प

गांव पहुंचे डीएम को लोगों ने खुशी से पालकी उठा लिया, 600 मीटर घुमाने के पीछे है ये वजह

गांव की जनता बहुत भोली होती है अगर शहर का कोई बंदा उनके लिए अच्छा करता है तो वो उन्हें सिर पर चढ़ा लेती है। उनके लिए वो आदमी भगवान भी बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ऐक DM के साथ, जब वो एक गांव में पहुंचा और लोगों ने उसे अपने सिर पर बिठाकर भव्य स्वागत किया। ये नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और फिर जो हुआ वो दिलचस्प था। गांव पहुंचे डीएम को लोगों ने खुशी से पालकी उठा लिया, लोगों ने जो कुछ भी किया इसकी खूब तारीफें हो रही हैं और सोशल मीडिया पर भी ये बात जमकर फैल रही है।

गांव पहुंचे डीएम को लोगों ने खुशी से पालकी उठा लिया

रविवार यानी 25 अगस्त को मिजोरम में सियाहा जिले के तिसोपी गांव में डीएम भूपेश चौधरी को लोगों ने पालकी पर बिठाकर उनका जोरदार स्वागत किया। चौधरी सड़क निर्माण का निरीक्षण करने के लिए 15 किमी ट्रैकिंग कर गांव गए थे और ग्रामीण उन्हें पालकी पर बिठाकर करीब 600 मीटर तक ले गए और उनका ऐसा स्वागत किया कि बस वो डीएम देखते रह गए। ग्रामीणों के मुताबिक, यह पहला मौका था जब कोई डीएम गांव पहुंचा था, वरना इसके पहले कोई उनकी सुध भी नहीं लेता था। तिसोपी गांव सियाहा जिले के सबसे दूरस्थ गांवों में से एक है और यहां पक्की सड़कें तक नहीं हैं। उन्होंने यहां 15 किमी सड़क बनाने का आदेश दिया, जिसका काम भी शुरू हो गया है। डीएम भूपेश चौधरी इसी का निरीक्षण करते हुए वहां पहुंचे थे और यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनवाई जा रही है। कुछ दिन पहले जिले में भूपेश चौधरी की पोस्टिंग हुई थी और उन्हें यहां सड़क नहीं होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने उसी समय ठान लिया था कि अब कुछ तो करना है।

डीएम भूपेश चौधरी ने कहा, “पहाड़ी क्षेत्र पर बसे गांव की आबादी 400 है और यहां के लोग खेती पर ही निर्भर हैं। सड़क का निरीक्षण करते हुए मैं जैसे ही गांव के पास पहुंचा तो ग्रामीणों ने पालकी पर बिठा लिया और खुशी के साथ मुझे घुमाया। मैं उन्हें रोकना चाहता था लेकिन, अगर मैं रोकता तो उन्हें बुरा लग सकता था और मैं उनके मन को आघात नहीं पहुंचाना चाहता था।”

Back to top button
?>