राजनीति

मोदी सरकार का कमाल !! जानकार चौंक जाएंगे आप सरकार कितनी सस्ती कर रही हैं दवाइयाँ

मोदी सरकार अब 500 दवाओ के दाम कम करने जा रही है -सभी भारतीयो को होगा 80% तक फ़ायदा | शेयर करे और सभी भारतीयो को जागरूक करे इस बारे मे

Medicine Rate control

मोदी सरकार ने ये एलान किया है कि जल्दी ही 500 दवाओ के दाम कम कर दिए जाएँगे | और सरकार की ये कोशिश रहेगी की लगभग 80 प्रतिशत तक दाम कम हो जिस से आम जनता को फ़ायदा मिले | आप सब जानते हो मेडिकल एक मात्र एसा बिजनस है जिसमे कोई मोल भाव नही होता है

आम जनता को पता नही होता है कि किस दवा पर कितनी छुट होती है आपको डॉक्टर ने दवाई लिख के दे दी  तो आपको वो दवा लेनी ज़रूरी होंगी और आप मेडिकल स्टोर से ज़्यादा मोले भाव नही कर सकते अगर आपको दवाई के कमीशन के बारे मे आपको पता नही है तो | और ज्यड़तर निजी अस्पतालो मे बहुत महँगी दवा ही दी जाती है

दवा बनाने वाली कंपनी अपने हिसाब से दाम तय करती थी पर सरकार अपने कंट्रोल मे लेना चाहती है | एक जानकारी के मुताबिक अभी तक 305 दवाओ को  सरकार मूल्य नियन्त्रण मे ले चुकी है

कीमत नियंत्रण के दायरे में आने वाली कुछ दवाइयां गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं। इनमें दिल की बीमारी, टीबी, एनीमिया, टेस्टोस्टोरेन इंजेक्शन, लोकल एनेस्थेटिक्स, डायलिसिस सोल्यूशन और इंजेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी शामिल है।

Back to top button