समाचार

दादरी केस में आई फॉरेंसिक रिपोर्ट,अख़लाक़ के घर में था गाय का मांस।

जांच के लिए मथुरा लैब में भेजे गए थे सैंपल

 

– दादरी केस की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने अखलाक के फ्रिज से मिले सैंपल मथुरा की फोरेंसिक लैब भेजे थे।

– मथुरा लैब की ये रिपोर्ट अप्रैल, 2016 में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सबमिट हुई थी।

– कोर्ट से जारी लैब रिपोर्ट मंगलवार को एक अंग्रेजी वेबसाइट पर भी सामने आई है।

 

यूपी के डीजीपी ने क्या कहा?

-डीजीपी जावेद अहमद ने कहा,

”पहले की जांच से ऐसा लग रहा था कि अखलाक के फ्रिज में मटन ही मिला था, लेकिन अब नई लैब रिपोर्ट से साफ हो गया है कि गाय या बछड़े का मांस घर में मौजूद था।”

इन्टॉलरेंस-बीफ बैन को लेकर लौटाए गए थे अवॉर्ड

– दादरी की घटना को इन्टॉलरेंस और बीफ बैन से जोड़कर काफी विरोध किया गया था।

– मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई साहित्यकारों, फिल्म मेकर्स समेत कई लोगों ने सरकारी अवॉर्ड लौटाए थे।

– बता दें कि दादरी के बिसहाड़ा गांव में अखलाक के घर हमला करने के आरोप में 2 नाबालिग समेत कुल 8 लोग अरेस्ट हुए थे।

– गांव में कई दिनों तक तनाव के हालात रहे थे और पीएसी की कंपनी तैनात करनी पड़ी थी।

– यूपी सरकार ने पीड़ित फैमिली को 10 लाख रुपए के मुआवजे का एलान किया था।

Previous page 1 2
Back to top button