बॉलीवुड

हमेशा साड़ी में दिखने वाली विद्या बालन ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, होना पड़ा Ooops Moment का शिकार

आये दिन सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए अपनी फ़ोटोज़ या विडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन ऑडियंस कब कैसे रियेक्ट करे इस बात का कुछ पता नहीं. अपनी फ़ोटोज़ के लिए कभी उन्हें  बहुत तारीफ सुनने को मिलती है तो कभी वह इस कदर ट्रोल हो जाते हैं जिसका कोई जवाब नहीं. खैर अब तो सितारों को ट्रोल करना जैसे आम बात हो गई है. कभी-कभी लोग बिना वजह भी इन सितारों को ट्रोल करने लगते हैं. बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज आये दिन ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं. ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हो गयी हैं. वैसे तो विद्या हमेशा अपने कपड़ों और ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होती हैं लेकिन इस बार उन्हें oops moment का भी शिकार होना पड़ा. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं.

अभिनेत्री हुई oops moment का शिकार

 

View this post on Instagram

 

Joy ?… #Alive #Happy #FunintheSun #PureJoy @sandhu_aditi you’ve got to be the best candid photographer i know ?.Thankoo ?! @rickroyco i looove my dress ?.Thankoo ?!

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on


दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में वह समुद्र के किनारे मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. वायरल हुई तस्वीरों में विद्या ने लाल रंग की एक ड्रेस पहनी है और इसी तस्वीर के लिए लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. बता दें, विद्या की ड्रेस इतनी ढीली है कि उनके क्लीवेज साफ़ नजर आ रहे हैं. इसी बात को लेकर लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी. वहीं, कुछ फैन्स को विद्या का ये दिलकश अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. दरअसल, विद्या अक्सर पूरे कपड़ों में या फिर साड़ी में नजर आती हैं. ऐसे में उनकी यह तस्वीर वाकई चौंकाने वाली है.

डर्टी पिक्चर के लिए जीता नेशनल अवार्ड

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन आज बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस फिल्म के लिए विद्या को नेशनल अवार्ड भी मिला था. विद्या बालन काफी समय से महिला प्रधान फिल्में ही कर रही हैं. विद्या को बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में देखे हुए काफी टाइम हो गया है. आखिरी बार हमने उन्हें फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ में ग्लैमरस अवतार में देखा था. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह बाकी अभिनेत्रियों से हटकर हैं. उन्हें जीरो साइज़ फिगर और छोटे कपड़े पहनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस बात को लेकर लोग उनका मजाक भी बनाते हैं पर विद्या को कोई फर्क नहीं पड़ता. वह कई बार अपने वजन और फैशन को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन अपने अभिनय से वह सबका मुंह बंद कर देती हैं. बता दें, इन दिनों विद्या बालन फिल्मों से दूर हैं. पिछले कुछ समय से उनकी एक भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है. आखिरी बार वह साल 2017 में रिलीज़ फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आई थीं.

पढ़ें अफेयर की बात सुनकर रवीना को जड़ा था थप्पड़, बुढ़ापे में सनी के साथ इस हाल में पकड़ी गयी थी एक्ट्रेस

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें. हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको विद्या का ये नया लुक कैसा लग रहा है.

Back to top button