दिलचस्प

एमरजेंसी की ये 15 तस्वीरें बताएंगीं कैसा था उस समय देश का माहौल, देखिए तस्वीरें

एक समय था जब देश में एमरजेंसी लगी थी और उस दौरान देश का माहौल कुछ अलग हो गया था. हर जगह अलग नजारा था और सबसे बड़ी बात कि उस समय लोगों को आपस में बाते भी सार्वजनिक तौर पर नहीं करने दी जाती थी. देश की पहली और आखिरी महिला पीएम इंदिरा गांधी ने बहुत से ऐसे काम जो कुछ को अच्छे, कुछ को बुरे तो कुछ को समझ ही नहीं आए थे. इन्हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था. 25 जून, 1975 को इंदिरा गांधी ने देश में एमरजेंसी लगाकर करोड़ों लोगों की आजादी छीन ली थी और उसी दिन को भारत के इतिहास में आजादी के बाद का सबसे काला दिन माना जाने लगा एमरजेंसी की ये 15 तस्वीरें बताएंगीं कैसा था उस समय देश का माहौल, आपको पुराने दौर में ले जाएंगी ये तस्वीरें.

एमरजेंसी की ये 15 तस्वीरें बताएंगीं कैसा था उस समय देश का माहौल

वो दौर ऐसा था कि जब नारी नागरिक स्वतंत्रताएं खत्म हो गई थी. पत्रकारिता पर अंकुश लगाने की भरपूर कोशिश की जाती थी और देश के सभी सशक्त नेताओं को जेल में डाल दिया गया था. उसम मंजर को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन आप तस्वीरों के जरिए उस समय का अंदाजा भली भांति लगा सकते हैं.

1. सत्ता सिर्फ इंदिरा गांधी के हाथों में थी बाकी सब कठपुतली बन गए थे.

2. आपातकाल की घोषणा खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी.

3. एमरजेंसी की घोषणा के बाद प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी एक के बाद एक जेल में डाल दिया गया था.

4. लोक नायक जयप्रकाश नारायण पर आपातकाल के दौरान लाठियां पुलिस द्वारा बरसाई गई थी.

5. उस समय वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को भेष बदलकर रहना पड़ता था.

6.बीजेपी नेता सब्रमण्यम स्वामी को भी भेष बदलकर अंडर ग्राउंड होना पड़ा था.

7. जामा मस्जिद के पास बने कई घरों पर सरकार के आदेश द्वारा बुलडोजर चलवा दिए गये थे.

8. प्रेस पर सेंसरशिप लागू लगा दी गई थी. ऑल इंडिया रेडियो को भी शांत कर दिया गया था और ये दोनों खबरें पाने का उस दौर में महत्वपूर्ण जरिया होता था.

9.हिम्मत नाम के साप्ताहिक अखबार का लोग लगातार विरोध किया करते थे.

10. सफदर हाशमी जैसे कलाकारों और कुछ बुद्धजीवियों ने इंदिरा का जमकर उस समय विरोध किया था.

11. George Fernandez की ये तस्वीर आपातकाल का सबसे जबरदस्त सबूत थी.

12. संजय गांधी ने जबरदस्ती लोगों की नसबंदी करवाने के लिए कड़े आदेश दिए थे.

13. सुचित्रा सेन की पॉलिटिकल फिल्म आंधी को रिलीज होने से रोक दिया गया था. ये आपातकाल के बाद रिलीज की गई थी.

14. फिल्म किस्सा कुर्सी का को भी उस समय बैन कर दिया गया था.

15. साल 1977 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इंदिरा गांधी एमरजेंटी हटाने पर मजबूर हो गई थीं.

Back to top button