अध्यात्म

ये संकेत बताते हैं कि आप पर है शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती, आपके साथ भी तो नहीं हो रही ये चीजें?

भारतीय ज्योतिष के अनुसार नवग्रहों में से एक ग्रह, शनि की साढ़े सात वर्ष चलने वाली एक प्रकार की ग्रह दशा होती है. ज्योतिष एवं खगोलशास्त्र के नियमानुसार सभी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करते रहते हैं. इस प्रकार जब शनि ग्रह लग्न से बारहवीं राशि में प्रवेश करता है तो उस विशेष राशि से अगली दो राशि में गुजरते हुए अपना समय चक्र पूरा करता है. शनि की मंथर गति से चलने के कारण ये ग्रह एक राशि में लगभग ढाई वर्ष यात्रा करता है, इस प्रकार एक वर्तमान के पहले एक पिछले तथा एक अगले ग्रह पर प्रभाव डालते हुए ये तीन गुणा, अर्थात साढ़े सात वर्ष की अवधि का काल साढ़े सात वर्ष का होता है. भारतीय ज्योतिष में इसे ही साढ़े साती के नाम से जाना जाता है. आमतौर पर कहा जाता है कि शनि एक राशि पर ढाई साल के लिए रहते हैं. जिस राशि में शनि प्रवेश करते हैं उस राशि में वह उससे पहले और बाद राशि वाले व्यक्ति को अधिक प्रभावित करते हैं. मान लीजिये आपकी राशि धनु है, तो उसके पहले और बाद वाली राशियां मकर और वृश्चिक हैं. धनु इन दोनों राशियों के बीच में आता है, इसलिए शनि के साढ़े साती का असर केवल धनु पर नहीं बल्कि मकर और वृश्चिक पर भी पड़ेगा. प्रकृति भी शनि के शुभ-अशुभ प्रभाव के लक्षण व्यक्ति को ज़रूर देती है. ज्योतिष के अनुसार, जब शनिदेव का प्रभाव राशि पर होता है तो वह आने से पहले कई संकेत देते हैं. उन संकेतों को ध्यान में रखकर आप पहले से ही सचेत हो सकते हैं और उसके निवारण के लिए उपाय कर सकते हैं.

ढैय्या या साढ़ेसाती में मिलने वाले संकेत

* यदि आप पर ढैय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है तो आप नौकरी से निकाले जा सकते हैं.

* आप जो बिजनेस कर रहे हैं उसमें मंदी आना. आप देखेंगे कि आपका बिजनेस पहले की तुलना में बहुत ठंडा पड़ गया है.

* इसके प्रभाव से आप मदीरा और बुरी लत का शिकार हो सकते हैं.

* आप झूठ बोने लगते हैं और हर छोटी बात के लिए झूठ का सहारा लेने लगते हैं.

* शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या होने पर आप किसी कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं.

* इसके प्रभाव से जमीन-प्रॉपर्टी संबंधित समस्या भी खड़ी हो सकती है.

* आपका परिवार के किसी सदस्य के साथ मनमुटाव भी हो सकता है.

* आचरणहीन होना और अनैतिक कार्यों में लिप्त होना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.

* प्रमोशन में बाधा आना या अनचाही जगह पर पोस्टिंग होना भी शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती का लक्षण है.

* कर्ज के भंवर में फंसना और ऐसा फंसना की मुक्त होने का रास्ता नहीं दिखना.

तो ये थे कुछ लक्षण जो बताते हैं कि आप पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती है कि नहीं. यदि आप भी इनमें से किसी समस्या से परेशान चल रहे हैं तो एक बार किसी जानकार पंडित की सलाह जरूर ले लें. दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

पढ़ें बुरी किस्मत को आपकी जिंदगी से निकाल फेकेगा शनिदेव का ये उपाय

Back to top button