बॉलीवुड

मलाइका ने कहा कि अगर किसी ने मेरे गानों के लिए कहा तो मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी

न्यूज़ट्रेंड एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर काफी खबरों में रहती हैं। बता दें कि जब से मलाइका ने अरबाज से तलाक लिया है उसके कुछ समय बाद से ही उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ने लगा था। हालांकि इन दोनों ने ही अपने रिश्ते को पब्लिक ना करने की बहुत कोशिश की लेकिन मीडिया की नजरों से दोनों बच नहीं पाए।

बता दें कि खबरें हैं कि मलाइका जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि वो शादी कब कर रहे हैं इस बारे में अभी तक कुछ पक्की खबर नहीं हैं लेकिन दोनों जल्द ही शादी का प्लैन कर रहे हैं इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं बात करें मलाइका का वक्रफ्रंट की तो उन्होंने बॉलीवुड में कदम छइयां-छइयां गाने से रखा था और ये गाना तो हिट हुआ ही था इसके साथ मलाइका भी हिट हो गई थीं। बता दें कि मलाइका ने कभी फिल्मों में एक्टिंग तो नहीं की लेकिन अपने हिट गानों में डांस कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। मलाइका ने फिल्म दबंग के गाने मुन्नी बदनाम हुई और हाउसफुल 2 के गाने अनारकली डिस्को चली जैसे गानों पर भी डांस किया है।

बता दें कि इस तरह के गानों को फिल्मों में आइटम सांग के नाम से जाना जाता है लेकिन जब मलाइका ने इन गानों को आइटम सांग के बारे में कहकर पूछा गया तो इस बात पर वो भड़क गई थी। बता दें कि हाल ही में मलाइका चोपड़ा अनुपम चोपड़ा के चैट शो में पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहती कि जिन गानों पर उन्होंने पर्फांम किया है लोग उसे आइटम सॉन्ग कहें। मलाइका कहती हैं कि, ‘मेरे गानों को आइटम सॉन्ग कहने वालों को मैं थप्पड़ मार सकती हूं । मेरे डांस को ऐसे सस्ते नाम से पुकारना ठीक नहीं है ।’

मलाइका ने आगे कहा, ‘मुझे हमेशा से ही इस आइट सॉन्ग शब्द से दिक्कत रही है। सोचिए अगर कोई आपसे आकर कहे- ये क्या आइटम है । मैं पीछे मुड़ूंगी और उसे थप्पड़ मार दूंगी । जब भी मैंने कोई गाना किया तो अपने मन से किया । ये किसी के दबाव में आकर नहीं किया । मैं ऐसे गाने करने में सहज महसूस करती हूं । जब मुझे कुछ गलत लगेगा तो मैं कह दूंगी कि मुझे नहीं करना । मैं बेवकूफ नहीं हूं ।’ जब मलाइका से इन गानों के शब्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे गानों में हद पार करने वाले शब्द हैं । ये कभी वल्गर नहीं रहे ।’

इसके आगे मलाइका ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि गाने के शब्द अच्छे और फन करने वाले हैं । इसमें कुछ बुरा नहीं है । मैं एक अलग विचारों वाले स्कूल में पढ़ी हूं । अगर किसी महिला को लगता है कि ये माहौल उसके लिए ठीक नहीं है तो उसे वहां से चले जाना चाहिए । हमारी फिल्माें में हमेशा गाने और डांस की संस्कृति रही है फिर इसे एक रात में क्यों बदल देना चाहिए ।’

Back to top button