बॉलीवुड

जब आमिर खान के साथ ये ‘खास’ सीन करने में ऐश्वर्या राय को लेने पड़े थे 21 टेक

बॉलीवुड में जितने भी बड़े सितारे हों लेकिन एक समय ऐसा होता है जब उन्हें भी सबकी सुननी और सहनी पड़ी थी. अपने करियर की शुरुआत में वो क्या चाहते हैं इससे ज्यादा मैटर करता है कि उस एड या फिल्म का निर्देशक क्या चाहता है. फिर वो शाहरुख खान हों, माधुरी दीक्षित हो या फिर कोई लेकिन हर किसी को शुरुआती दौर में परेशानी उठानी ही पड़ी थी. यहां हम बात ऐश्वर्या राय बच्चन की करने जा रहे हैं जिन्होंने साल 1996 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर उन्हें एड फिल्म और फिल्मों में काम मिलने लगा था लेकिन एक सीन करने में ऐश्वर्या राय को लेने पड़े थे 21 टेक, चलिए बताते हैं इसमें आगे क्या हुआ ?

सीन करने में ऐश्वर्या राय को लेने पड़े थे 21 टेक

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में कुछ साउथ फिल्में की थीं. बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में वे इंडस्ट्री में आते ही छा गई थीं. इसके बाद उन्हें एक चैट शो में बुलाया गया था, जहां उन्होंने एक ऐड शूट के बारे में कुछ बातें शेयर कीं. वो ऐड डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ का था और इस शो में ऐश्वर्या ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें 5 लोगों को सिड्यूस करने के लिए कहा था और उनमें अभिनेता आमिर खान का नाम भी शामिल था.

जिसके बाद वे काफी घबरा गई थीं और उन्हें 21 री-टेक्स लेने पड़े थे. चैट में शो में ऐश्वर्या के उस ऐड को दिखाया, जिसमें वे रेड कलर की लिप्सटिक और व्हाइट शर्ट पहनी थीं और उसमें वे बोल्ड अंदाज में भी नजर आई. ऐश्वर्या ने बताया कि वे उस ऐड को शूट करने के दौरान वे बहुत ज्यादा नर्वस महसूस कर रही थीं. जैसा उनसे डायरेक्टर कह रहे थे वैसा हो ही नहीं पा रहा था जिसकी वजह से निर्देशक झुंझला भी जा रहा था. हालांकि बाद में अभिनेता आमिर खान ने उनकी एक्टिंग करने में मदद की थी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उस ऐड को सफलतापूर्वक शूट किया गया, लेकिन उस दौरान पूरे 21 री-टेक्स ऐश्वर्या ने लिए थे.

ऐश्वर्या को इस फिल्म से मिली लोकप्रियता

ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ फिल्म ‘इरुवर’ (1996) से अपने करियर की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया और फिल्म ‘और प्यार हो गया’ में काम किया इसमें उनके हीरो बॉबी देओल थे. फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती को ऑब्जर्व कर लिया गया था. इसके बाद ऐश्वर्या राय का नाम संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से जुड़ा. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और लोगों में सलमान के साथ ऐश्वर्या की कैमिस्ट्री खूब पॉपुलर हुई.इसके बाद ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में जोश, आ अब लौट चलें, मोहब्बतें, देवदास, रावण, गुरु जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/