बिज्ञान और तकनीकराजनीति

दुश्मन की ओर से आने वाली मिसाईल को हवा में ही नष्ट कर देगी भारत की सुपरसोनिक इंटरसेप्ट मिसाईल

1227

भारत ने मिसाईल टेक्नालाजी में एक मिसाल कायम करते हुये एक ऐसी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाईल का सफलता पूर्वक परिक्षण किया है । जिससे दुश्मन की ओर से आने वाली किसी भी बैलेस्टिक मिसाईल को इंटरसेप्ट कर के हवा मे ही नष्ट किया जा सकता है ।

रक्षा अनुसंधान (DRDO) के सूत्रों के मुताबिक उड़ान की अवस्था में इस इंटरसेप्टर मिसाईल का सत्यापन करने के लिए इस मिसाईल का परिक्षण किया गया है ।

इस मिसाईल के परिक्षण के लिए बंगाल की खाड़ी से पृथ्वी मिसाईल को नौसेना के युध पोत से लक्ष्य बना कर छोड़ा गया ।

लक्ष्य करीब दिन के 11:15 पर दागा गया और ईस इंटरसेप्टर मिसाईल को अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थापित किया गया था । जैसे ही पृथ्वी मिसाईल दगी इस इंटरसेप्टर मिसाईल के रडार पर सिगनल मिलने लगे ।

जानिये किस तरह इंटरसेप्टर मिसाईल  ने अपने लक्ष को भेदा

missile
तुरन्त ही समय रहते इस इंटरसेप्ट मिसाईल ने अपने लक्ष को भांप लिया और लक्ष्य को काफी ऊंचाई पर ही हवा में उसे नष्ट कर दिया ।

DRDO के एक शोधकरता के अनुसार यह इंटरसेप्टर में काफी हाई टैक्नालाजी का इस्तेमाल किया गया है  और ईसकी मारक क्षमता को कई तरीके से आंका गया है । ये काफी हाईटेक कम्प्यूटर ईलेक्ट्रो-मेकेनिकल गाईडेड मिसाईल से चलती है  और ईसकी लम्बाई 7.5 मीटर है ।

इस मिसाईल से भारत का सुरक्षा तंत्र बेहद मजबूत हुआ है ।

Back to top button