स्वास्थ्य

पथरी से बचाव और किडनी की बीमारियों से पाना है छुटकारा तो करें यह काम

अगर हम दुनिया भर की बात करें तो पूरी दुनिया का सबसे बड़ा हिस्सा किडनी से संबंधित परेशानी से जूझ रहा है अगर व्यक्ति नियमित जीवन शैली और ठीक खान-पान को अपने जीवन में अपनाता है तो इस समस्या से बच सकता है जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे शरीर को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखने के लिए किडनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह हमारे खून को फिल्टर करता है और विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है अगर हमारी किडनी स्वस्थ रहती है तो हमें किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है हम बहुत सी बीमारियों से दूर रहते हैं परंतु अगर हमारी किडनी में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो हमें बहुत सी बीमारियां अपने शिकंजे में ले लेती हैं और हम बहुत से रोगो की चपेट में आ जाते हैं।

जब हम भोजन खाते हैं तो पाचन क्रिया के दौरान हमारे भोजन से निकलने वाले सूक्ष्म विषैले तत्व किडनी में जमा हो जाते हैं और यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकलते हैं किडनी लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण और खून को साफ करने में सहायता करती है विटामिन डी का निर्माण भी किडनी का ही कार्य है जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं भागदौड़ भरी इस जिंदगी में व्यक्ति का खानपान बिल्कुल बिगड़ता जा रहा है जिससे किडनी से संबंधित बीमारियां होने लगी है अगर आप स्वस्थ जीवन शैली अपनाते हैं तो आप इन समस्याओं से बचे रहेंगे।

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए खूब पिए पानी

आप अपनी किडनी को स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जितना हो सके अधिक से अधिक पानी का सेवन कीजिए यह बहुत ही अच्छा इलाज माना गया है हर व्यक्ति को रोजाना 4 से 5 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए इससे शरीर में मौजूद कई तरह के विषैले पदार्थ पेशाब के साथ आसानी से बाहर निकल जाते हैं इसके साथ ही पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली भी बेहतर रहती है, व्यक्ति को कब्ज की समस्या नहीं होती है, पानी शरीर में रक्त प्रवाह को सही रखता है और खून को गाढ़ा बनने से रोकता है अगर आप अधिक पानी का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर का स्तर भी संतुलित रहता है।

संतुलित आहार का करें सेवन

अगर आप अपने भोजन में रोजाना चीनी और नमक का अधिक सेवन करते हैं तो इससे किडनी की सेहत को नुकसान पहुंचता है इसलिए आप मिठाई चॉकलेट केक पेस्ट्री प्रोसैस्ड फूड आचार पापड़ और चटनी जैसी चीजों का सेवन सीमित मात्रा में कीजिए अगर आप मिल्क प्रोडक्ट का सेवन करते हैं तो इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं परंतु अधिक सेवन के कारण स्टोन की समस्या हो सकती है इसलिए इन सभी समस्याओं से बचने के लिए अपने खानपान में संतुलन बनाए रखना बहुत ही आवश्यक है कैल्शियम और प्रोटीन युक्त चीजों को अपने भोजन में अवश्य शामिल कीजिए परंतु इनकी मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए अल्कोहल और सिगरेट से दूर रहें क्योंकि इनसे किडनी को नुकसान पहुंचता है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमको कमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को अपने मित्रों के बीच शेयर भी कर सकते हैं हम आगे भी इसी प्रकार से आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे धन्यवाद।

Back to top button