चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक औरत अपने पति की कब्र को पंखा कर रही थी, एक राहगीर उसकी ये पति भक्ति देखकर

एक अंग्रेज ने भारत के किसी होटल का मसालेदार खाना खाया.

अगली सुबह वो बेचारा टॉयलेट से निकलते हुआ बोला, “अब समझा ये

भारतीय लोग पानी का इस्तेमाल क्यों करते हैं, अगर टॉयलेट पेपर होता

तो आग पकड़ लेता”

फूलवाला- साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ले लो

मोनू- मेरी कोई गर्लफ्रेंड नही है

फूलवाला- तो फिर अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो

मोनू- वो भी नहीं है

फूलवाला- तो फिर अपनी बीवी के लिए ले लो

मोनू- मेरी बीवी भी नहीं है

फूलवाला- ऐ दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान,

मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए

एक लड़की की कठोर तपस्या से भगवान खुश हुए और

प्रकट होकर बोले…’बोलो देवी क्या चाहती हो?’

लड़की- रहने दो आप नहीं समझोगे

मैडम- कल तुम कोचिंग नहीं आये, कहां थे?

स्टूडेंट- वो कल हमारे यहां मंदिर में ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना

इसलिए नहीं आ पाया..

मैडम- ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब?

स्टूडेंट- मतलब सुन्दर काण्ड था

मैडम अभी भी सदमें है…

एक लड़के ने नई जगुआर कार खरीदी और अपनी गर्लफ्रेंड

को दिखाने के लिए उसके पास गया.

गर्लफ्रेंड- अरे वाह, नई कार और वह भी प्यूमा की!

अभी तक लड़का ICU में है..

चूहा भांग की चार रोटी खाकर मस्त था और

“जय जय शिव शंकर, कांटा लगे न कंकर, के प्याला तेरे नाम का पिया…”

गाने पर झूम रहा था…

बिल्ली बोली- अगर यह शिव जी का मेला ना होता तो आज मैं तुझे खा जाती

चूहा बोला- अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का,

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

चूहा फिर बोला- चली जा, चली जा, वरना लोग कहेंगे कि भांग के नशे में

औरत पर हाथ उठा दिया

एक बार जंगल में एक बहुत बड़े से गड्ढे में शेर गिर गया.

परेशान होकर शेर यहां वहां देखने लगा पर उसे कोई रास्ता

नजर नहीं आ रहा था.

तभी वहां पेड़ पर एक बंदर आ गया. शेर को इस हाल में फंसा

देखकर बंदर शेर का मजाक उडाने लगा

“क्यों शेर तू तो राजा बना फिरता है, अब तो तेरी अकल ठिकाने आ गयी ना,

अब शिकारी तुझे मारेंगे, तेरी खाल निकालकर दीवार पर सजायेंगे,

तेरे नाखून और दांत निकाल कर दवाई बनायेंगे”

तभी अचानक वो डाल जिस पर बंदर बैठा था टूट गयी और बंदर

सीधे शेर के सामने आ गिरा.

बंदर गिरते ही बोला, “मां कसम, माफ़ी मांगने के लिए कूदा हूं”

अध्यापिका- नारी का मतलब क्या होता है?

पिंकी- नारी का मतलब है शक्ति

अध्यापिका- तो फिर पुरुष का मतलब क्या है?

पप्पू- सहन शक्ति

संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था.

एक दिन संता उससे तंग आकर कहीं छोड़ आया.

पर संता के घर पहुंचने से पहले बिल्ली घर पहुंच गई.

.

संता दोबारा उसको बाहर छोड़कर आया पर वह फिर से घर पर वापस आ गई.

संता को बहुत गुस्सा आ गया और इस बार उसने बिल्ली को बहुत दूर छोड़ दिया.

थोड़ी देर बाद अपनी बीवी को फोन किया और पूछा, “क्या बिल्ली घर आ गई है”

बीवी-  हां, वह पहुंच गई है

संता- उससे बोल मुझे आकर ले जाए, मैं रास्ता भूल गया हूं

एक औरत अपने पति की कब्र को पंखा कर रही थी.

एक राहगीर उसकी ये पति भक्ति देखकर रुक गया.

उसने पास जाकर कहा…

राहगीर- बहन जी, अब तो ये मर गया है. इस पर पंखा करने का क्या फायदा?

औरत ने ठंडी सांस भरकर कहा…”मैं इस कब्र को जल्दी सुखाने की कोशिश कर

रही हूं. हमारे यहां कायदा है कि जब तक पति की कब्र ना सूख जाए औरत दूसरी

शादी नहीं कर सकती”

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button