राजनीति

256 बम डिफ्यूज कर हज़ारों जानें बचाने वाले व्यक्ति स्टील मैन नरेन्द्र चौधरी को शत शत नमन

‘स्टील मैन’ नरेंद्र चौधरी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया, 256 बम डिफ्यूज कर हज़ारों जानें बचाने वाले व्यक्ति का पूरा देश कर्जदार है, सम्मान में एक शब्द जरूर कहें!

Steel Man Narendra Chaudhry

स्टील मैन के नाम से विख्यात नरेन्द्र चौधरी कल छत्तीसगढ़ में एक बम प्रशिक्षण के दौरान शहीद हो गए…छत्तीसगढ़ के कांकेर में जंगल वारफेयर काॅलेज में तैनात 48 साल के नरेंद्र सिंह चौधरी इतने एक्टिव थे कि बगैर खाना या पानी लिए पूरी फुर्ती के साथ 50 किमी तक की दूरी आसानी से तय कर लेते थे….. कैंप में किसी ने कभी उन्हें बीमार पड़ते भी नहीं देखा था। नक्सल इलाके में अब तक 256 बम डिफ्यूज करने वाले चौधरी की बुधवार को ग्रेनेड की चपेट में आने से मौत हो गई…. बताते हैं कि नरेंद्र सिंह इतने निडर थे कि पूरी टीम को बम से दूर रखते और खुद पास जाकर डिफ्यूज करते…. रिस्क लेने में उनका कोई मुकाबला नहीं था…. और इसलिए वे नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे….पूरा देश नमन करता है इस अमर जवान को जिसने पूरा जीवन देश के ही नाम कर दिया…. और ना जाने कितने भारतियों की और अपने फौजी भाइयों की जान बचाई।

Narendra Choudhry
.
दिल करता हैं तेरे चरणो की धुल माथे पे लगा लू ,, तेरे कर्मो का यश इस सारे जहा मे फैला दू !! जय हिन्द जय भारत

Steel Man Narendra Chaudhry

शत शत नमन एवम विनम्र स्मरण के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजली शहीद कभी भी फना नही होते वो लोगो के दिलो मे हमेशा रहते हैं

Back to top button