चुटकुले

मजेदार जोक्स: एक जाट दिल्ली रेलवे स्टेशन गया और अखबार वालों से बोला, जाट- एक अखबार देना

आजकल के इस दौर में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम समझा जाता है. किसी का दिल दुखाना तो आसान है पर उसे खुशी देना मुश्किल. सोशल मीडिया पर कई जोक्स ऐसे होते हैं जो हमें हंसने पर मजबूर कर देते हैं. जोक्स का असर किसी दवा से कम नहीं होता. जो लोग परेशान या फिर बीमार होते हैं उन लोगों के लिए जोक्स किसी मेडिसिन की तरह काम करता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में हैं. हम दावा करते हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..

बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं

पिता- कैसे बेटा?

बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,

आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

पप्पू ने एक लड़की को प्रपोज़ किया तो लड़की ने पप्पू को खूब पीटा.

चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, और बहुत घसीट-घसीट के पीटा.

पप्पू उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला, “तो फिर मैं इंकार समझूं”

एक दिन एक हाथी लकड़ियों से बना हुआ पुल पार

कर रहा था और उसके ऊपर एक मक्खी बैठी हुयी थी.

जैसे ही हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा, पुल चरमराने लगा

मक्खी (हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या फिर मैं नीचे उतरूं?

पप्पू- एक बार मेरी प्रेमिका ने मुझे अपने घर पर बुलाया. मैं घर पहुंचा घंटी बजाई.

राजू- फिर क्या हुआ?

पप्पू- उसकी छोटी बहन ने दरवाजा खोला, वो बहुत सुंदर थी

राजू- फिर क्या हुआ?

पप्पू- वो बोली आप बहुत स्मार्ट हो पर घर पर कोई नहीं है.

मैं मुस्कुराया और अपनी बाइक की तरफ जाने लगा.

तभी उसके घर वाले बाहर आकर मेरी शराफत की तारीफ करने लगे

और कहा हमें ये रिश्ता मंजूर है.

राजू- फिर?

पप्पू- अब उन्हें ये कौन बताए कि मैं तो बाइक लॉक करने जा रहा था

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको ये मजेदार जोक्स पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

Back to top button