विशेष

क्या आप जानते हैं, सोनिया गाँधी का नाम पहले एंटोनिया माईनो था? शादी का वीडियो वायरल!

बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सोनिया गाँधी भारत की नहीं बल्कि इटली की हैं। शादी से पहले सोनिया गाँधी का नाम एंटोनिया  माइनो था और राजीव गाँधी से शादी के बाद ही वह एंटोनिया  माइनो से सोनिया गाँधी बन सकीं। आजकल सोशल मीडिया पर उनके शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की सबसे ख़ास बात है यह कि यह बहुत पुराना है। आम लोगों को उम्मीद नहीं थी कि वह राजीव गाँधी की शादी के बारे में इतनी अच्छी तरह से जान पायेंगे और उन पलों को देख पायेंगे जो बहुत कम लोगों ने देखा था। राजीव गाँधी और एंटोनिया माइनो की शादी 25 फरवरी 1968 के दिन उस समय की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के निवास 1 सफदरजंग रोड दिल्ली में हुई थी। जेवियर मोर्रो ने अपनी किताब “दी रेड साड़ी” में दोनों की शादी से जुड़े सभी किस्सों को विस्तार से बताया है।

जेवियर मोर्रो ने किताब में लिखा है उन दिनों राजीव गाँधी और एंटोनिया  माइनो दोनों कैम्ब्रिज में साथ- साथ पढ़ते थे और दोनों की मुलाकात वहीँ हुई थी। दोनों के बीच धीरे- धीरे प्यार हुआ और यह रिश्ता शादी में बदल गया। हालांकि शुरुआत में घर वालों को इस रिश्ते से थोड़ी दिक्कत थी लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। राजीव गाँधी और एंटोनिया  की शादी कश्मीरी रीति रिवाजों और कैथलिक संस्कृति से हुई थी। शादी का पूरा कार्यक्रम भारतीय परम्परा से हुआ लेकिन बाद का कार्यक्रम कैथलिक संस्कृति के हिसाब से किया गया। वीडियो में साफ़- साफ़ देखा जा सकता है कि दोनों को इंद्रा गाँधी खुद ही माला दे रही हैं और एक दुसरे के गले में डाल कर दोनों पति पत्नी बनते हैं। बाद में केक भी काटा गया। राजीव गाँधी और सोनिया के शादी का वीडियो आप भी देखें जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Back to top button