राजनीति

राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया हाफिज सईद, कहा युद्ध की घोषणा

आतंकी संगठन जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद अपनी गलत बयानी से बाज़ नहीं आ रहा है, एक बार फिर उसने पाकिस्तान में बैठे बैठे कश्मीर अलापा है, इसबार उसने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को निशाना बनाते हुए उनके बयान पर बोला है.

rajnath singh statement

दरअसल सईद लाहौर के नसीर बाग में एक रैली को संबोधित कर रहा था उस दौरान उसने भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को युद्ध की चेतावनी बताते हुए कहा कि राजनाथ सिंह का वो कमेंट जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अभी तो पाकिस्तान केवल दो टुकड़े हुये हैं अगर उसने आतंकी गतिविधियों पर लगाम नहीं लगाई तो उसके दस टुकड़े हो जायेंगे’

बौखलाया हाफिज सईद :

rajnath singh statement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर हाफिज सईद बौखला गया और उसने इस कमेंट को युद्ध की चेतावनी मानते हुये कहा कि ‘हम राजनाथ के बयान को युद्ध की घोषणा मानते हैं और चुनौती स्वीकार करते हैं, साथ ही उसने अंतर्राष्ट्रीय मानकों का नकारते हुये यह भी कहा की ‘हम नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को स्वीकार नहीं करते हैं.’ हाफिज सईद ने पाकिस्तान की सरकार को चेतावनी देते हुए कथित रूप से भारतीय जासूस कुलभूषण को क्लीन चिट नहीं देने की बात भी कही.

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह के जिस बयान पर हाफिज भड़का वो उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक रैली को संबोधित करते हुये दिया था गृह मंत्री ने पाकिस्तान को उसका इतिहास याद दिलाते हुये यह बात कही थी. जिसपर सईद भड़क गया.

हाफिज सईद हमेशा भारत के खिलाफ बोलता रहता है इससे पहले उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक रैली के दौरान अपने ही देश के आर्थिक मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ पर निशाना साधा था और कहा था कि ‘हिंदुस्तान जाने की बजाय अजीज को कश्मीर में जारी मानवाधिकार के उल्लंघन का मुद्दा विश्व समुदाय के सामने उठाने में अपना समय खर्च करना चाहिए।’ गौरतलब है कि दिसम्बर में भारत के अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ़ एशिया समित में सरताज अज़ीज़ ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.

Back to top button