दिलचस्प

कोच ने मोटिवेशनल एक्सरसाइज के नाम पर बच्चियों को अजगर के गढ्ढे में उतरने पर किया मजबूर, वीडियो वायरल!

पुराने समय में गुरु अपने शिष्य को बहुत ही कड़ाई से और कठिन माध्यमों का प्रयोग करके शिक्षा देते हैं। उन्हें बेहतर बनाने के लिए उन्हें बहुत ही मुश्लिक चीजों का सामना करने के लिए भेज दिया जाता था और कई बार नाकाम होने पर उन्हें सजा भी दी जाती थी। अब समझ में नहीं आता कि ये सही था या गलत। आज भी कुछ लोग उन्ही पुरानी विधियों का प्रयोग अपने स्टूडेंट को प्रशिक्षित करने के लिए करते है। कई बार उनकी इस हरकत से बच्चा कुछ सीखने की बजाय इतना दर जाता है जिससे वो पूरी जिंदगी उबर नहीं पाता है और डरता रहता है। ऐसा ही एक मामला कुआलालंपुर में देखा गया है जहाँ एक कोच 11- 12 साल की बच्चियों को motivational exercises ट्रेनिंग दे रहा था और उन्हें इसी चक्कर में अजगर के गढ्ढे में कूदने के लिए मजबूर किया।

जब बच्चियों को अजगर दिखा तो उनके होश उड़ गए (Motivational Exercises)

दरअसल कोच सभी बच्चियों को पानी भरे एक गढ्ढे में उतरने के लिए कहने लगा जिसमे अजगर था। पहले तो बच्चियाँ डर गयी लेकिन कोच के बार- बार जोर देने पर बच्चियाँ पानी में उतरी। पानी में उतरते ही जब बच्चियों को अजगर दिखा तो उनके होश उड़ गए और सभी जोर- जोर से चीखने लगीं। लेकिन कोच को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा और वह उनपर पाइप से पानी डालते हुए उन्हें कहता रहा जल्दी आगे बढ़ो। बच्चियाँ डरती हुई किसी- किसी तरह गढ्ढे के दूसरी तरफ पहुँची। कोच की इस हरकत की पूरी दुनियाँ के लोगों ने निंदा की है। क्या किसी के भी साथ ट्रेनिंग के नाम पर ऐसी हरकत करना उचित है, इसपर भी सवाल उठने लगे हैं। इसका वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग कोच को बुरा- भला कहने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। आप भी वीडियो में उस क्रूर कोच की हरकत देखें और यह विचार करें कि क्या यह सही है?

वीडियो देखें:

https://youtu.be/JPUkJhoHZiE

Back to top button